मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। किट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में चल रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी मेंस क्रिकेट चैम्पियनशिप में बुधवार को बीआरएबीयू ने ओयूएटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर को 116 रनों से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। बीआरएबीयू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। चन्द्रप्रकाश ने 61 गेंद में 15 चौके व छह छक्के की मदद से 120 रनों की शतकीय पारी खेली। सचिन सात चौके की मदद से 74 और आदर्श कुमार ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। बीआरएबीयू के गेंदबाज आदिल दो, रोहन दो, ज्ञानप्रकाश एक, अंकित एक व विकाल राज ने एक-एक विकेट चटकाए। चन्द्रप्रकाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...