रामपुर, अगस्त 12 -- क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों से पानी आने के कारण रामगंगा, रझेड़ा नदी उफान पर है। इसके चलते सैफनी क्षेत्र के चंद्रपुराखुर्द गांव में बाढ़ का पानी गांव तक भर गया है। हालात ऐसे हैं कि लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। गांव से सैफनी तक आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे लोगों को बाजार, इलाज और जरूरी कामों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गांव के बच्चे बाढ़ के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों राशन का प्रबंध करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रझेड़ा नदी का जल स्तर बढ़ने से बैरुआ गांव के लोगों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकतर उन लोगों के खेत नदी...