रामपुर, सितम्बर 13 -- सैफनी थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात को एक दंपति को रास्ते में रोक लिया। इस दौरान बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर बदमाश धमकी देकर जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। सैफनी थाना क्षेत्र के चंद्रपुरकलां गांव निवासी सुंदरलाल पुत्र श्यामलाल के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ जटपुरा गांव स्थित ससुराल गए थे। वहां रुकने के बाद गुरुवार रात बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में चन्द्रपुरकलां मार्ग पर एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी और रोक लिया। इसमें दो बदमाशों ने नकाब लगा रखा था। बदमाशों ने महिला के कानों के कुंडल, मोबाइल फोन और करीब दस हजार रुपये की नकदी लूट ली। लूटपाट के दौरान...