रुद्रप्रयाग, सितम्बर 7 -- देशभर में चंद्रग्रहण के चलते विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर चंद्रग्रहण के सूतकाल शुरू होते ही मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। इस दौरान मंदिर में दर्शन व्यवस्था भी बंद रही। हालांकि सूतक लगने से पहले ही बदरी-केदार मंदिर समिति ने पूजा अर्चना, भोग, आरती सभी प्रक्रियाएं पहले ही कर दी। रविवार को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर सूतकाल शुरू हो गया जबकि इससे पहले ही मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। मुख्य पुजारी द्वारा सुबह ही पूजा अर्चना कर दी गई। बाल भोग और आरती का भी पहले ही संपंन किया गया। ठीक निर्धारित सूतकाल पर मंदिर में दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई। केदारनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं को पहले ही जानकारी देते हुए समय पर दर्शन करने को कह दिया गया। रविवार को सूतककाल में पहुंचे भक्तों को सोमवार दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। व...