बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- गुलावठी रोड स्थित चन्द्रकान्ता महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम भराना के प्रधान धर्मेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया।उपप्राचार्य अशुतोष उपाध्याय, हारून ख़ान, मनोज कुमार, हिमांशु दत्ता एवं अर्जुन सिंह ने आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में चिंकी ने बाजी मारी। 1600 मीटर दौड़ में नौशाद ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं गोला फेंक (बालक वर्ग) में कुशल चौधरी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।कार्यक्रम का संचालन साक्षी भाटी एवं शगुन चौधरी द्वार...