संभल, जुलाई 2 -- चन्दौसी कोतवाली पुलिस की मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। चन्दौसी के सर्राफ से लूट करने का आरोपी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी मौका पाकर भाग गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद की है। आरोपी बदमाश के पास से पुलिस ने नकदी भी बरामद की है। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और भागे बदमाश को पकड़ने के लिए जंगल में काबिंग कराई। चन्दौसी के सीकरी गेट निवासी अनोज कुमार की कुढ़फतेहगढ़ में सर्राफा की दुकान है। 11 जून को दुकान बंद कर वह भाभी मोनिका के साथ चन्दौसी लौट रहे थे। जारई स्थित वाटर पार्क के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने थैला लूट लिया था। जिसमें पचास हजार रुपये और करीब दस लाख...