संभल, मई 4 -- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से जनपद सम्भल की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील चंदौसी के सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने की। समाधान दिवस के दौरान कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका ऐसा निस्तारण किया जाए कि फरियादी को बार-बार अपनी समस्या लेकर न आना पड़े। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए तथा फैमिली आईडी योजन...