संभल, नवम्बर 6 -- सीता रोड स्थित साहू झुन्नी लाल धर्मशाला में बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई । जिसमें सुबह के समय की जा रही विद्युत कटौती पर रोष जताया गया। अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि सुबह के समय की यह कटौती लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह बिगाड़ रही है। घरों में महिलाएं गैस या इंडक्शन पर नाश्ता नहीं बना पा रहीं, बच्चों के स्कूल जाने की तैयारी प्रभावित हो रही है। बिजली न होने से पंखे और मोटर बंद रहते हैं, इससे पानी की समस्या झेलनी पड़ती है। बताया कि सुबह का यही समय दिन की सबसे व्यस्त समय होता है। जब हर घर में भागदौड़ चलती है। बच्चों को स्कूल भेजना, नौकरी या व्यापार के लिए तैयारी करना। ऐसे में बिजली जाने से पूरा कामकाज ठप पड़ जाता है। छात्राओं का अंधेरे में तैयार ह...