संभल, मई 30 -- शहर से सटे कोतवाली के गांव मौलागढ़ शिव मंदिर रोड स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे सिलेंडर फटने से आग लग गई। मकान में बनी दुकान में रखे ज्वलनशील पदार्थ से भरे ड्रमों के आगे पकड़ने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद घर के सभी परिजन बाहर आ गए। जबकि एक युवक आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चन्दौसी व बहजोई की दमकल ने करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सीओ आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पुलिस व दमकल मामले की जांच में जुट गया है। गांव मौलागढ़ निवासी राजेश गौतम पुत्र ब्रजनंदन गौतम के बेटे कुलदीप की शादी है। गुरुवार का मढ़े की दावत थी और शुक्रवार को अमरोहा बारात जानी है। मढ़े की दावत के लिए हलवाई के सामान के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर रखे ...