संभल, अगस्त 18 -- नगर के सीता रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बेसमेंट में रविवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही की कोई जन हानि नहीं हुई। सीता रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बेसमेंट में रविवार को बर्थडे पार्टी के कार्यक्रम का आयोजन होना था। कर्मचारी इसी आयोजन की तैयारी में जुटे हुए थे। अचानक बेसमेंट में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। बेसमेंट में काम कर रहे कर्मचारियों ने इसकी रेस्टोरेंट संचालक को दी। सूचना पर पहुंचे संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...