संभल, मई 26 -- स्टेशन रोड के एबीसी मांटेसरी स्कूल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान मे प्रेरणा दिवस मनया गया। सभी ने व्यापार मंडल की उपब्लधियां गिनाते हुए व्यापारी हरीश अग्रवाल के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापारी हरीश अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। इस दौरान संगठन मंत्री प्रेम ग्रोवर ने कहा कि हमें हरिश्चंद्र अग्रवाल के बलिदान से सबक लेना चाहिए। इस दौरान महिला शक्ति में संगीता भार्गव को संभल जनपद की संघर्षशील महिला घोषित किया गया। 14 पदाधिकारी को अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सभा के अंत में 15 वर्ष से संभल के युवा जिला अध्यक्ष रहे आशुतोष मिश्रा को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता अनुराग भार्गव ने की तथा संचालन प्रेम ग्रोवर ने किया। जबकि कार्यक्रम में डॉ़ परितोष मि...