संभल, सितम्बर 14 -- मोहल्ले लोधियान में सड़क किनारे नशे की हालत में लेटे एक दिव्यांग को शनिवार रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन आनन-फानन घायल दिव्यांग को सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। मनोज (23) पुत्र तेजराम निवासी मोहल्ला चुन्नी रात 9 बजे घर से निकला था। कुछ ही दूरी पर दूसरे मोहल्ले लोधियान में रात 11 बजे सड़क किनारे नशे में लेटे दिव्यांग को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर चल गया। इसके बाद वहां लोगों की भीड गई और परिजन भी मौके पर आ गए । घायल दिव्यांग की बहन संजू उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मनोज दिन भर शहर में घूमता रहता था और शराब पीने का आदी था। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ...