संभल, जून 8 -- चन्दौसी- मुरादाबाद मार्ग स्थित कान्हा बिहार के पास टाटा मैजिक ने शनिवार की सुबह 10.30 बजे बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद पति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद के जयंतीपुर डबल फाटक निवासी प्रमोद कुमार पुत्र जसवंत अपनी पत्नी नीतू के साथ बाइक से शनिवार की सुबह 10.30 बजे अपनी ससुराल बदायूं जा रहा था। जब वह कान्हा बिहार के पास पहुंचा तो सामने से आ रही टाटा मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही बदायूं चुंगी स्थित यातायात पुलिस चौकी से यातायात पुलिस कर्मी सोनू अहलावत पहुंच गया। उसने ई रिक्शे से मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल भेज दिया। जहां एक्सीडेंट का मामला देख चिकित्सक सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा। इसके...