संभल, अगस्त 17 -- बदायूं रोड स्थित रेलवे फाटक 34ए को मरम्मत कार्य के चलते रविवार और सोमवार के लिए बंद किया गया है। इससे दिनभर शहर के कई मोहल्लों में भीषण जाम लगा रहा। रेलवे के पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने रविवार सुबह 8 बजे से सड़क खोदकर रेल एवं स्लीपर को बदलने व उनकी पैकिंग का कार्य शुरू कराया। रेलवे फाटक बंद होने से बदायूं की ओर जाने वाली बसें व अन्य वाहन नगर के मोहल्ला जारईगेट, सीकरी गेट, लक्ष्मनगंज होते हुए बदायूं रोड पर निकाले गए। डायवर्जन के दौरान इन मोहल्ले में जाम की स्थिति बनी रही। जिससे राहगीर काफी परेशान रहे। वहीं, दूसरी ओर बदायूं रोड रेलवे फाटक पर बाइक सवार जान जोखिम में डालकर लाइन पार करते नजर आए। पीडब्ल्यूआई प्रभारी हरी बाबू यादव ने बताया कि रेलवे फाटक 34ए पर मरम्मत का कार्य तीन दिन किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश शनिवार ...