संभल, सितम्बर 25 -- श्री रामलीला नाट्य परिषद के तत्वावधान मे तीसरे नवरात्र के दिन रामबाग धाम के मंच पर श्री नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। लीला का शुभारंभ विनय कुमार, प्रदीप कुमार, अभय वार्ष्णेय व आकाश वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया गया। इसके बाद रामलीला मंचन में दिखाया कि देवऋषि नारद जी नारायण की आराधना कर रहे होते हैं। जहाँ देवता उनके कठोर तप से घबरा जाते हैं और उनके तप को समाप्त करने के लिए इंद्र कामदेव को भेजते हैं । परंतु कामदेव नारद जी की तपस्या को डिगा नही पाते हैं। जब नारद जी की तपस्या पूर्ण होती है तो उनके चेले बताते हैं कि आपने कामदेव को जीत लिया है । तब नारद जी को घमंड हो जाता है और अपने आपको काम जीत समझने लगते हैं। तब भगवान नारायण नारद जी का घमंड दूर करतेहैं। श्री रामलीला नाट्य परिषद की...