संभल, सितम्बर 23 -- रामबाग धाम पर शारदीय नवरात्र के मेले का राज्य मंत्री गुलाब देवी ने फीता काटकर सोमवार को शुभारंभ किया। इस दौरान काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। राज्य मंत्री ने मेल शुभारंभ के बाद शक्तिपीठ श्री सिद्धिदात्री नवदुर्गा मंदिर में महाआरती में शामिल हुई। इस दौरान रामबाग सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी ने माता की चुन्नी और रामचरितमानस भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। वहीं ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने रामबाग धाम में बनी भगवान राम 51 फीट ऊंची प्रतिमा के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को बुलाने का आवाहन किया। राज्यमंत्री ने भी ट्रस्ट के पदाधिकारी को मुख्यमंत्री से निमंत्रण देने का आश्वासन दिया। इस दौरान राज्य मंत्री गुलाब देवी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, चंद्रसेन दिवाकर, अनुज कुमार, एसडीएम आशुतोष ...