संभल, अक्टूबर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति रेलवे फाटक पर बुधवार शाम पांच युवक ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी। इसके बाद युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवती के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवक की जमकर पिटाई की। हालांकि पुलिस को सूचना नहीं दी गई। शाम करीब पांच बजे एक युवती मंडी रेलवे फाटक से होकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसका पीछा कर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। युवती ने इसका विरोध कर अपने परिजनों को बुला लिया। जानकारी मिलने पर आए परिजनों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इस बीच मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। इस दौरान कुछ लोगों ने युवती के परिजनों को समझा-बुझाकर युवक को छुड़ाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक के आसपास आए दिन इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। युवतियों की सुरक्षा के लिए मंडी रेलवे फाटक पर सुरक्षा व्यवस्था...