संभल, अगस्त 4 -- आजाद रोड रोडवेज के पास रविवार सुबह करीब 4:30 बजे बजे मोबिल और टायर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक और दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि सुबह का समय होने पर रोड पर राहगीरों की आवाजाही नहीं थी। मोहल्ला धोबियान निवासी संदीप अग्रवाल पुत्र रमेश चंद्र अग्रवाल की आजाद रोड पर मोबिल और टायर की कृष्णा एग्रो नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना की तरह शनिवार को भी करीब आठ बजे दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। सुबह करीब 4:30 बजे बजे चाय का ठेला लगाने वाले राजू ने फोन कर बताया कि दुकान से धुंआ और आग के लपटें निकल रही हैं । सूचना पर वह अपने बेटे और भाइयों के साथ दुकान पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि...