संभल, जून 22 -- थाना कुढफतेहगढ के गांव कंथरी में शुक्रवार की रात बच्चों के विवाद में बड़े लोग आपस में भिड़ गए। जिसमें गर्भवती समेत दो बहने गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया। आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। गांव कंथरी निवासी मीना कुमारी पत्नी पिंटू निवासी ने बताया कि बेटा सुधांशु सागर मोहल्ले में ही खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी गांव में विवाह समारोह से खाना खाकर लौट रहे थे। बेटे की फोन पर किसी बात को लेकर पड़ोसी से कहा सुनी हो गई। इसके बाद पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी डंडों और पत्थरों किया गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। मारपीट व पथराव में गर्भवती बेटी सलोनी पत्नी अजय कुमार निवासी ढकारी की मढैंया थाना बहजोई और छोटी बेटी लक्ष्मी रिंकी,मीना व पिंटू घायल हो गए। शोर होने पर गांव के लोग आ गए। जिन्हों...