संभल, अगस्त 4 -- सावन के पवित्र माह के अंतिम सोमवार को शहर व देहात के शिव मंदिरों पर बारिश के बावजूद हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शिव मंदिरों के बाहर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। दोपहर बाद तक मंदिरों पर जलाभिषेक होता रहा । सुरक्षा के मददेनजर पुलिस मौजूद रही । सावन के अंतिम सोमवार से लगातार बारिश हो रही थी। दस बजे तक बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया। लेकिन भोले की भक्ति में सराबोर भक्तों पर बारिश का कोई असर दिखाई नहीं दिया। इसलिए शिव मंदिरो पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। प्रत्येक शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के बाहर लंबी लाइन लगी रही। शहर के सीता रोड स्थित मूंछों वाले शिव मंदिर, मुंसिफ रोड के शिव मंदिर, बड़ा महादेव के शिव मंदिर, सुभाष रोड के शिव मंदिर...