संभल, मई 13 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त रूप से स्टेशन रोड स्थित भगत सिंह प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने भगत सिंह की प्रतिमा पर दीपक जलाकर आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान से सैन्य टकराव के दौरान हमारे कई जवानों की शहादत को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना के जांबाज सूबेदार पवन कुमार, सिपाही एम मुरली नाइक, दिनेश शर्मा, कमल कांबोज, सूरज यादव, बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, सचिन यादव, अमित चौधरी, राइफलमैन सुनील कुमार, राजौरी के अधिकारी राज कुमार थापा ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिज...