संभल, अगस्त 5 -- चंदौसी तहसील क्षेत्र के गांव मंझावली में लगातार बारिश के चलते सोमवार को कच्चे मकान के कमरे की छत व एक दीवार ढह गई। गनीमत यह रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। हालांकि मलबे में दबकर सामान क्षतिग्रस्त हो गया। रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कच्चे मकान जबाव देने लगे हैं। सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे गांव मझावली नरेंद्र सैनी पुत्र गिरधारी लाल के कच्चे कमरे के मकान की छत व एक दीवार गिर गई। नरेंद्र सैनी ने बताया कि वह सुवह दस बजे परिवार के साथ चारपाई पर अपने कमरे में बैठा हुआ था । दूसरी दौरान अचानक छ्त से मिट्टी गिरने की आवाज आई, जिसके चलते वह परिवार समेत बाहर निकल आया । उसके बाहर निकलते ही छ्त व एक ओर की दीवार भरभरा कर गिर गई ।हादसा होने से कोई जनहानि नहीं हुई । हालांकि मलबे में दबकर संदूक, कुटिया, गैस चूल्हा, प्लास्ट...