संभल, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र के पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर पिछले सोमवार को मिले क्षत-विक्षत शव के मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। चिन्नी मोहल्ला निवासी राहुल नाम के इस युवक की हत्या उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मिलकर की थी। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 18 नवंबर की शाम को रूबी नाम की एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला के द्वारा बताया गया था कि उसका पति राहुल कुछ समय से लापता हो गया है। इसके बाद 18 दिसंबर को पतरोआ रोड स्थित ईदगाह पर एक सिर, हाथ, पैर कटी लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया था। शव के एक दायें हाथ के टुकड़े में राहुल का नाम लिखा था। शव के आधार पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि राहुल की पत्नी ने ही अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर उ...