संभल, दिसम्बर 24 -- मोहल्ला हनुमानगढ़ी से बाहर खेत में मंगलवार की सुबह प्रतिबंध पशुओं के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। खेत स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। सुख पुत्र राम भरोसे निवासी सीकरी गेट पजाया का खेत मोहल्ला हनुमानगढ़ी के पास है। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह वह परिजनों के साथ खेत से धनिया काटने गया था। जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो उसने देखा कि खेत में प्रतिबंधित पशु का वध किया गया था और अवशेष भी पड़े थे। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिले अवशेषों का टुकड़ा जांच के लिए कब्जे में ले लिया। खेत के बराबर में राम तलैया में भी पशु के अवशेष देखकर लोगों में रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...