संभल, सितम्बर 22 -- मोहल्ला हनुमानगढी में सोमवार को घर के बाहर खेल रहे बालक पर पागल कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन व मोहल्ले के लोगों ने मुश्किल से बच्चे को बचाया। घायल किशोर को परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी जयवीर सिंह का 10 वर्षीय बेटा प्रशांत सोमवार की दोपहर 2 बजे घर के बाहर गली में खेल रहा था। तभी अचानक उस पर एक पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। बालक की आवाज सुनकर मोहल्ले व परिवार के लोग बाहर गली में दौड़े और बालक को कुत्ते से बामुश्किल बचाया, लेकिन तब तक कुत्ते ने किशोर के हाथ व पैर में काट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार कर चिकित्सक ने घर भेज दिया। जयवीर ने बताया कि...