संभल, अगस्त 14 -- थाना बनियाठेर के गांव अफजलपुर डरौली के जंगल से चोर एक निजी नलकूप की छत काटकर हजारों का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर थाने में दी गई है। गुरुनानक चन्द पुत्र रामफूल सिह निवासी ग्राम अफजलपुर डरौली ने बताया कि उसका निजि नलकूप राष्ट्रीय राजमार्ग से पांच सौ मीटर दूर जंगल में 12 अगस्त की रात में समय लगभग एक से चार बजे के बीच निजी नल कूप के कमरे की छत के जाल को तोड़कर चोर अंदर घुस गए व उसमें रखा सामान चोरी कर ले गए। चोर नलकूप से एक इन्वर्टर, एक बैटरी एक स्टेबलाइजर पांच किलो वाट एक झटका मशीन और एक लोहे की सीढ़ी आदि चोरी कर ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत कीमत 35000 रुपए बताई जा रही। नानक चंद्र ने चोरी की तहरीर थाने में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...