संभल, अगस्त 26 -- क्षेत्र के रामबाग धाम मंदिर के पीछे स्थित नाले में सुबह एक शख्स का शव उतरता मिला। नाले में मिले शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि शव कई दिन पहले का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। चन्दौसी पुलिस के लिए मंगलवार का दिन मुसीबत लेकर आया। जहां सुबह गांव कैंथल के एक खेत में दसवीं के छात्र सुमित का शव मिला,जिसकी पुलिस जांच कर ही रही थी कि ठीक उसी समय सूचना मिली कि रामबाग धाम मंदिर के पीछे स्थित नाले में एक अज्ञात शख्स का शव उतराता दिखा है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। अभी तक नाले में शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि शव कई पहले का है। सोशल मीडिया पर नाले में शव उतराने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को इसकी ...