संभल, अप्रैल 14 -- चन्दौसी। डा़ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की तत्वावधान में डा़ आंबेडकर की जयंती पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल झांकिया सभी का मन मोह रही थी। शोभायात्रा मालगोदाम रोड पर पहुंच एक सभा के रूप में परवर्तित हो गई। सोमवार को मोहल्ला चुन्नी स्थित आंबेडकर पार्क में अन्य मोहल्लों व आसपास गांव से शामिल शोभायात्रा पहुंच गई। यहां से आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा मोहल्ला चुन्नी से शुरू होकर खुर्जा गेट, सेमर टोला, कैथल गेट, ब्रहमबाजार, फड़याई बाजार, घंटाघर, संभल गेट, रामस्वरूप रोड, मालवीय चौक, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, आजाद रोड होती हुई मालगोदाम रोड पहुंची। यहां पर शोभायात्रा एक सभा के रूप में परवर्तित हो गई। शोभायात्रा में डा़ आंबेडकर, भगवान ...