संभल, अगस्त 31 -- देखभाल के अभाव में शहर के पार्क बदहाल स्थिति में हैं। अकर कुछ पार्कों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश उजड़े चुके हैं। पार्कों में जगह-जगह गंदगी पसरी रहती हैं। बाउंट्री, झूले, बेंच, ग्रिल, डस्टबिन सभी टूटी पड़ी हैं। इसके बाबजूद भी जिम्मेदार अंजापन बने हैं। शहर में कोई ऐसा पार्क ही होगा जो सही स्थिति में हो। नहीं तो कोई अतिक्रमण से घिरा है, तो कहीं पार्किंग स्थल बना लिया गया है। कुछ पार्क तो सिर्फ नाम के ही पार्क हैं। यहां न तो हरियाली और न ही बैठने की कोई व्यवस्था। बच्चों के खेलने के झूले तक टूट चुके हैं। नगर पालिका की उपेक्षा के चलते से यह पार्क बदहाल हो गए हैं। कभी यह पार्क शहर की पहचान थे और इनको महापुरुषों का नाम दिया गया। देखने में सुंदर और हरे भरे पार्क बच्चों के खेलने की जगह होती थी। शाम होते ही यह पार्क बच्चों से भरे ...