संभल, अगस्त 20 -- मंडी समिति के इफको किसान सेवा केंद्र पर मंगलवार को भी किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली। किसानों ने सुबह से ही केंद्र पर लंबी कतार लगा रखी थी। इस समय धान समेत कई फसलों में खाद डालने का अहम समय है। किसानों का कहना है कि यदि समय पर खाद न मिली तो फसल की उपज पर बुरा असर पड़ेगा। इसी कारण किसान रोजाना सेवा केंद्रों और सहकारी समितियों पर लाइन लगाने को मजबूर हैं। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अवधेश द्वारा 250 टोकन बांटे गए थे, लेकिन सर्वर डाउन रहने से शाम तक केवल 90 से 100 किसानों को ही खाद मिल पाई। यही वजह रही कि मंगलवार को नए टोकन न देकर सोमवार के टोकनधारक किसानों को ही खाद वितरित की गई। किसान सेवा केंद्र प्रबंधन का कहना है कि खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है और बुधवार को फिर से सुबह टोकन बांटकर खाद का वितरण किया जाएगा।
हिंदी हिन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.