संभल, अगस्त 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल में दसवीं के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई । छात्र सोमवार रात 8 बजे घर से खाना खाकर निकला था। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इंकार कर रहे हैं। गांव कैथल निवासी सुमित कुमार 16 वर्ष पुत्र नरेश सोमवार रात 8:00 बजे घर से खाना खाकर निकला था। रात भर घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की गई। मंगलवार की सुबह 9:00 बजे उसका शव गांव से बाहर करीब 500 मीटर की दूरी पर कैथल गांव के कालू के धान के खेत में पड़ा मिला। सुमित का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ग्रामीणों से इस हत्या के बारे में जानकारी जुटा रही है...