संभल, नवम्बर 12 -- तहसील बार एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को बार सभागार में आयोजित की गई थी । जिसमें चंदौसी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रुपेश यादव पर हुए प्राण घातक हमले की घोर निंदा की गई। बैठक में कहा गया कि इस घटना के संबंध में अधिवक्ता पर झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिससे समस्त अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। तहसील बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता के हित में कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है और तहसील के गेट पर धरना प्रदर्शन किया । बैठक की अध्यक्षता कल्याण सिंह तोमर ने की व संचालन दिलीप यादव ने किया। बैठक में अमर सिंह यादव, राजेंद्र सिंह बलराम शर्मा, संतोष प्रजापति, नरेंद्र गौतम, मुकेश पाल यादव, ओमप्रकाश प्रजापति, प्रेमपाल यादव, हरीश कठेरिया, अरविंद चौहान, अंकित शर्मा, रामकिशन, छत्रपाल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं रेवेन्यू बार ऐसोसिएशन के अध्य...