संभल, अगस्त 31 -- थाना बनियाठेर के अशोकनगर में गणेश चतुर्थी पर सोमवार को तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की गई। युवक की मां ने रविवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश से आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अशोकनगर निवासी वृद्ध गुलाब देवी ने बताया कि वह 25 अगस्त (सोमवार) को अपने मकान के बाहर कुर्सी डालकर बैठी हुई थी। प्रमोद कुमार का लड़का लक्ष तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। वृद्धा ने लक्ष से आवाज धीमी करने को कहा। यह सुनकर लक्ष ने वृद्धा गुलाब को अपने मकान के अन्दर से आवाज लगाई और उसे गंदी-गंदी गाली देने लगा। गाली सुनकर वृद्धा का पुत्र सुधीर कुमार अन्दर से आया और गालियों का विरोध करने लगा। प्रमोद कुमार व उसके पुत्र लक्ष व अन्य परिजनों ने वृद्धा व उसके बेटे सुधीर कुमार को लाठी-डण्डों से व प्लास्टिक की कुर्सी ...