संभल, जुलाई 22 -- मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने सोमवार की दोपहर रेलवे के रनिंग रूम का फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय व मंडलीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने नए मालगोदाम यार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही डिबाई रेलवे स्टेशन पर जाकर मालगोदाम का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने चंदौसी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों एवं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं चंदौसी माल गोदाम का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक दोपहर एक बजे अपने विशेष कोच से चन्दौसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वह स्टेशन पर ना रूककर सीधे नए मालगोदाम यार्ड पहुंच गए। यहां उन्होंने यार्ड का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां से वह रेलवे स्टेशन पहुंचे। सड़क पार...