संभल, मई 27 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के जरगांव व कुंआखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना बनियाठेर के गांव अकरौली निवासी प्रेमवती पत्नी भानु प्रताप सोमवार की 4 बजे अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। बेटे शुभम ने बताया की लौटते समय बरेली- मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई। गांव के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। साथ ही बनियाठेर पुलिस व आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक परिजन निजी वाहन से घायल महिला को चंदौसी सीएससी लेकर आ गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान कुआं खेड़ा और जरगांव के बीच ट्रेन लगभग पौन घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।

हिंदी ह...