संभल, जुलाई 4 -- चोरों ने बुधवार की रात थाना बनियाठेर क्षेत्र में कई स्थानों पर चोरी की। इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं। गांव गुमथल के पास फैक्टरी से चोर करीब ढाई लाख का सामान चोरी कर ले गए। जबकि गांव गुमथल में सीमेंट की दुकान में नकब लगाकर हजारों की चोरी कर ली। चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। चंदौसी मुरादाबाद नया बाईपास पर स्थित गांव गुमथल के करीब लोकेश वार्ष्णेय पुत्र सर्वोत्तम कुमार वार्ष्णेय की फैक्टरी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह जब फैक्ट्री का सुपरवाइजर फैक्ट्री के मशीन बॉक्स को खोलने पहुंचा तो उसके ताले पहले से ही टूटे पड़े थे। जिसमें रखी पांच वेल्डिंग मशीन एक ग्राइंडर, एक गैस कटर, रेगुलेटर, केविल गायब थी। फैक्ट्री स्वामी ने बताया कि जब सुबह फैक्ट्री का गेट खोला तो फैक्ट्री की एक टीन उखड़ी पड़ी थी। जिसमें से मशीन की सभी...