संभल, अक्टूबर 9 -- कोतवाली पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को पकड़ा है । जिसके खिलाफ कानूनी कारवाई कर न्यायालय में पेश किया गया । बीते 9 जुलाई कोतवाली के मोहल्ला वैशाली नगर निवासी किशनवीर पुत्र लेखराज के घर से 10,000 रुपये और कुछ जेवर चोरी कर लिए गए थे । जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी । पुलिस लगातार चोरी के प्रयास में लगी हुई थी। पुलिस ने बुधवार की सुबह गुमथल रोड स्थित पुल के नीचे से एक आरोपी को पकड़ा लिया और कोतवाली में ले आई । पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अर्जुन निवासी गांव चकरपुर कदीम थाना शाहबाद जनपद रामपुर बताया। इस दौरान उसने कृष्णावीर के घर में चोरी किए जाने की बात स्वीकार की । पुलिस ने आरोपी के पास से 5000 रुपये की नगदी व कुछ जेवर बरामद किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।...