संभल, सितम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह के चलते बुधवार रात महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव की रहने वाली करीब 30 वर्षीय महिला का देर रात पति से विवाद हो गया था। विवाद के बाद उसने कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगा ली। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो चुकी थी। महिला की मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मायके पक्ष तक भी पहुंची। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में बातचीत और समझौते के बाद बिना किसी पुलिस कार्रवाई के आनन-फानन में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में हुई इस घटना से माहौल गमगीन है। ग्रामीणों का कहना...