संभल, अगस्त 2 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक गणेश चौथ मेला इस बार और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। मुंबई के प्रसिद्ध गणेश महोत्सव की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस मेले में रथ यात्रा की मुख्य झांकी को इस बार कृत्रिम सीप से सजाया जा रहा है। कलाकार दिन-रात इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। गणेश चौथ मेला 25 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर में जगह-जगह भव्य पंडाल लगाए जाएंगे, जहां 21 दिनों तक गणेश जी की पूजा-अर्चना होगी। गणेश चतुर्थी के दिन मूर्तियों का विसर्जन नरौरा गंगा घाट पर किया जाएगा, और पूरे शहर में रंग-गुलाल और उल्लास का वातावरण रहेगा। मेले में दूर दराज के लोग अपनी दुकान आदि लगते हैं। मेले का मुख्य आकर्षण स्वचालित रथ यात्रा रहती है। इस दिन जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इसे देखने के लिए प...