संभल, जून 16 -- रविवार की सुबह सात बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर की सुभाष शाखा के स्वयंसेवक वन विहार कार्यक्रम के तहत अनूपशहर व गंवा के लिए बस से रवाना हुए। जहां शाखा लगाकर देश की वर्तमान परस्थितियों पर चर्चा की गई। शाखा के अनिल कुमार के निर्देशन में जेपी घाट, अनूपशहर और हरि बाबा धाम सभी स्वयंसेवक पहुंचे। गंगा घाट पर स्वयंसेवकों ने गंगा स्नान करने के उपरांत शाखा लगाई और देश की वर्तमान परिस्थितियों पर चिंतन किया। साथ अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर मां गंगा से विशेष प्रार्थना की। यहां से सभी हरि बाबा बांध पहुंचे और वहां चलने वाले अखंड कीर्तन में भाग लिया। अनूपशहर में गंवा जाने वालों में उपरांत नगर कार्यवाह उदय, नगर प्रचार प्रमुख डॉ़ विवेक के अलावा विक्रम, गोपाल, तरुण नीरज, सुशील कु...