संभल, अगस्त 6 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र में मंगलवार सुबह हाईवे पर कैंटर और कार की टक्कर में चार वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई। जबकि, कार सवार छह लोग घायल हो गए। कार सवार हिमाचल प्रदेश से अपने घर बदायूं लौट रहा था। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार को भेजा गया। परिजन मासूम का बिना पोस्टमार्टम कराए शव अपने साथ ले गए। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब बदायूं जनपद के थाना बिसौली के गांव परसिया निवासी परवेश अपने परिजनों के साथ कार से घर लौट रहा था। परवेश अपने दो बेटों, साली ज्योति, साला अर्जुन (निवासी गांव बिलौलिया) और अर्जुन की नानी गेंदावती के साथ हिमाचल के अमेरपुर में सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता था। सोमवार शाम ये सभी लोग कार से घर को रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह जैसे ही इनकी कार थाना बनियाठेर के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक कैं...