संभल, अगस्त 5 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र स्थित हाईवे पर अकरोली चौराहे के पास मंगलवार की सुबह सात बजे मुरादाबाद की ओर से आ रही कार में कैंटर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगाने कार में सवार चार वर्षीय बालक अयांश की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । कार सवार लोग हिमाचल से जनपद बदायूं के गांव परसिया जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...