संभल, अक्टूबर 9 -- कैथल रोड स्थित आतिशबाजी के गोदाम पर जीएसटी और एसआईबी मुरादाबाद की टीम ने बुधवार शाम छापा मारा। कार्रवाई से आतिशबाजी विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा । जानकारी के अनुसार शाम को टीम ने कैथल के एक आतिशबाजी विक्रेता के प्रतिष्ठान पर छापा मारकर अभिलेख मांगे। गोदाम स्वामी आतिशबाजी खरीद के दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिससे टीम ने संबंधित कागजात जब्त कर लिए और अपने साथ मुरादाबाद ले गई। इस दौरान नगर के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। विदित हो कि इसी आतिशबाजी विक्रेता के यहां चाइनीज मजा पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...