संभल, अप्रैल 26 -- नगर के सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक कैथल गेट स्थित बारहसैनी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में 26 अप्रैल को आधे दिन यानि दोपहर बारह बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। साथ ही पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए 11 बजे एक श्रद्धांजलि सभा फुब्बारा चौक पर आयोजित की जाएगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा पाकिस्तान से सभी तरह के व्यापारिक रिश्ते खत्म होने चाहिए। पूरे देश के व्यापारियों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। बैठक में प्रेम ग्रोवर, अरविंद गुप्ता, राजकुमार ठाकरे, मंतेश वार्ष्णेय, अंकित जैन,...