संभल, जून 4 -- मंगलवार दोपहर आई आंधी व तेज बारिश लोगों को आफत बनकर आई। शहर में कई स्थानों पर पेड़ और पोल गिर गए। जिससे आवागमन बाधित हुआ। सबसे अधिक परेशानी रेलवे फाटक 35 बी के पास पेड़ गिरने से हुई। यहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। आंधी और बारिश से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं कई दुश्वारियां भी झेलनी पड़ी। शहर में कई मोहल्लों व मुख्य मार्गो पर जलभराव हो गया। इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। रेलवे फाटक 35 बी पर शहर की ओर एक विशाल वृक्ष गिर गया, इसके अलावा हाईडिल कालोनी, पावर हाउस कालोनी, मोहल्ला नखासा, सीता रोड, जारई रोड, रहोली रोड पेड़ गिर गए। इससे यहां आवागमन कुछ देर के लिए ठप हो गया। सबसे अधिक परेशानी रेलवे फाटक 35 बी के पास गिरे पड़े से हुई। क्योंकि इस पेड़ के गिरने से पूरा रास्ता बंद हो गया।...