संभल, अगस्त 31 -- बीते 9 अगस्त को थाना बनियाठेर क्षेत्र में थार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी । बाइक सवार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बाइक सवार के पिता ने रविवार को अज्ञात थार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव टोडरपुर निवासी लाल सिंह ने बताया कि उसका लड़का सतेन्द्र 9 अगस्त को अपनी मोटर साइकिल से अपनी ससुराल से चन्दौसी के रास्ते से गांव को जा रहा था। जब वह चन्दौसी के देवर खेड़ा काली मन्दिर के पास पहुंचा तो चन्दौसी की ओर से आ रही थार कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सतेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको तुरन्त उपचार के लिये चन्दौसी भर्ती कराया गया। अगले दिन डाक्टर ने बरेली को गम्भीर स्थिति में उपचार के लिये भेज दिया गया। पुलिस ने लाल सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञ...