संभल, मार्च 1 -- चन्दौसी-जरगांव स्थित एक फैक्टरी के पास ट्रक ने ईको कार को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि कार में काफी नुकसान हो गया। जिसको लेकर वह दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे एक ट्रक बिलारी की ओर से चीनी भरकर ला रहा था। जब वह चन्दौसी-जरगांव मार्ग स्थित गुमथल से के आगे एक खल फैक्टरी के पास पहुंचा तो चन्दौसी की ओर से आ रही ईको कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। गांव गुंमथल निवासी ईको कार चालक धर्मेंद्र पुत्र जगदीश ने बताया कि वह अपनी ईको कार लेकर के चंदौसी की ओर आ रहा था। तभी बिलारी शुगर मिल से चीनी लेकर के आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ईको कार क्षतिग्रस्त हो गई और वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जहां स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को नशे में धुत होकर ट्रक चलाने...