संभल, जून 12 -- बरेली सुभाषनगर के मढ़ीनाथ में किराये के मकान में रहने वाले चंदौसी निवासी सिपाही की खून से सनी लाश बुधवार को रसोई के पास मिली। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मुआयना करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ रहने वाली पत्नी और बेटी मौके पर नहीं मिले। उनका मोबाइल भी बंद हो गया है। मौके पर मिले साक्ष्य से हत्या की आशंका है। पुलिस हादसा और हत्या, दोनो दिशा में जांच कर रही है। मूलत संभल के चंदौसी थाना के मोहल्ला मारवाड़ी गेट का रहने वाला मुकेश त्यागी 2011 बैच का सिपाही था। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में थी। वह सुभाषनगर के मढ़ीनाथ में किराये के मकान में रहता था। बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। शुरूआती सूचना छत से गिरकर मौत होने की आई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ...