संभल, अगस्त 8 -- संभल। लंबे इंतजार के बाद चन्दौसी और बहजोई को यातायात जाम की समस्या से निजात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों स्थानों पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की। चन्दौसी रेलवे फाटक और बहजोई रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले यह ब्रिज, स्थानीय जनता को रोजमर्रा के जाम और देरी से मुक्ति दिलाएंगे। चन्दौसी रेलवे फाटक पर घंटों जाम में फंसे रहने की स्थिति अब अतीत बन जाएगी। नगरवासियों और व्यापारियों की यह वर्षों पुरानी मांग थी। वहीं, बहजोई मुख्यालय क्षेत्र में स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर भी स्कूली बच्चों, कर्मचारियों और एम्बुलेंस तक को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...