संभल, मई 31 -- नगर पंचायत स्थित जवाहरलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एमपीएस पाकबड़ा ने इलाही क्लब सिरसी को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मैच में चंदौसी की टीम ने डीएफए मुरादाबाद को कप्तान अनुज के दो शानदार गोल की बदौलत 2-0 से पराजित किया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर कई बार आक्रमण किए, लेकिन कोई भी गोल नहीं कर सका। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पाकबड़ा के अशरफ ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद सरताज ने करीब 30 मीटर दूर से शानदार किक मारकर दूसरा गोल दागा। इलाही क्लब सिरसी ने भी कई प्रयास किए, लेकिन पाकबड़ा के गोलकीपर के मजबूत डिफेंस के आगे वे सफल नहीं हो सके। दूसरे मैच में चंदौ...